लखनऊ। बिहार के पटना में किन्नरों के सामने एक दरोगा को रिवाल्वर दिखाना भारी पड़ गया। शुक्रवार को रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा में एक दारोगा के घर पर किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। इतना नहीं इस दौरान किन्नरों ने दरोगा से सर्विस रिवाल्वर भी छीन ली। इस पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पंचायत बैठाकर दरोगा का रिवॉल्वर वापस करवाया। बताया जा रहा है कि ये सभी किन्नर दरोगा की बेटी की शादी में नेग मांगने पहुंचे हुए थे। लेकिन दरोगा उन्हें ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार नहीं था। किन्नरों को डराने के लिए उन्होंने रिवाल्वर दिखाया था, जिस वजह से उन्होंने जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों के आगे झुकी राजस्थान सरकार, बातचीत के लिए भेजा बुलावा

दरअसल, बेउर थाना में तैनात दरोगा दिनेश कुमार सिंह जगनपुरा में रहते हैं। शनिवार को उनकी बेटी की शादी है ऐसे में घर में उत्सव का माहौल था। सभी लोग पूरे हर्षोलास के साथ जश्न में डूबे हुए थे। दरोगा की बेटी की शादी की खबर मिलते ही कुछ किन्नर उनके घर जा पहुंचे। किन्नरों ने उनसे नेग में 5 हजार रुपये की मांग की, लेकिन दरोगा ग्यारह सौ रुपये से ज्यादा देने के लिए तैयार नहीं हुए। बात बढ़ती देख दरोगा अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकालकर गोली मारने की धमकी देने लगे। इतने में किन्नरों ने अपने दूसरे साथियों को बुला लिया और दरोगा के घर के सामने जमा हो गए। सभी किन्नरों ने दारोगा को पटक कर उनकी रिवॉल्वर छीन ली. बाद में दरोगा जी के घर वालों ने संबंधित रामकृष्ण नगर थाना के पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब किन्नरों को समझाने में उन्हें काफी मुश्किल हुई। बाद में पंचायत बुलाकर दरोगा का रिवाल्वर वापस करवाया गया। इस पूरे घटनाक्रम में 3 घंटे लग गए। इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में है कि आखिरकार कैसे किन्नरों का समूह दरोगा पर भारी पड़ गया। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *