लखनऊ। बिहार के दरभंगा में एक महिला सिपाही ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें: BJP नेता मनीष शुक्ला ने कहा- ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ नारा कांग्रेस का चुनावी जुमला

दरअसल, 2018 बैच की महिला दरोगा का नाम लक्ष्मी कुमारी दरभंगा जिले के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी थाने में तैनात थी। सुबह जब महिला दरोगा ने दरवाजा नहीं खोला, तो उन्हें फोन किया गया, लेकिन वो भी रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद जब बाकि सहकर्मी को कुछ अनहोनी का शक हुआ। इसके बाद दरवाजे के ऊपर लगे शीशे के वेंटिलेटर को तोड़ कर कुछ पुलिस के जवान घर के अंदर पहुंचे और दरवाजा खोला। इसके बाद उन्होंने देखा कि किचेन में लक्ष्मी कुमारी के लाश खून से लथपथ गिरी पड़ी है। महिला दरोगा के हाथ में सर्विस रिवॉल्वर भी था। इसके अलावा लक्ष्मी कुमारी का मोबाइल भी उसके पास ही मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। पुलिस के मुताबिक, फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई की जाएगी। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *