लखनऊ। लखनऊ राजधानी के गोमती नगर थाना में आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ पिता की रिवॉल्वर से एलएलबी के छात्र ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। गोली की आवाज सुनकर छात्र के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। घटना के बाद आनन-फानन में परिजन घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर गए। जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: दोस्तों संग घर से निकला था युवक, दो दिन बाद तालाब में उतराता मिला शव

दरअसल, गोमती नगर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति हाईकोर्ट में अधिवक्ता है। जिनके दो बेटे थे, जिनमें से बड़ा बेटा अधिवक्ता है और छोटा बेटा एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। रविवार की शाम को हाईकोर्ट के अधिवक्ता के छोटे बेटे ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। जिस वक्त यह घटना हुई, घर में सभी लोग मौजूद थे। घटना के बाद गोली की आवाज सुनकर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। जब परिजनों ने जाकर देखा, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। सुसाइड करने की वजह परिवारिक कलह बताई जा रही है। वहीं इस मामले पर पुलिस ने बताया कि शव के पार से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सुसाइड के पीछे का कारण क्या है, इस मामले पर जांच चल रही है। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *