लखनऊ। बरेली जिल के सीबीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सरसो तेल फैक्ट्री के सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दे फैक्ट्री के टैंक की सफाई करते समय एक मजदूर अंदर बेहोश हो गया, तो एक एक करके 6 मजदूर टैंक में उतरे जिसके बाद वो भी बेहोश हो गए। आनन-फानन सभी मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान तीन मजदूरो की मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचकर मौका मुआयना किया।

यह भी पढ़ें: नशा देकर 17 लड़कियों से दुष्कर्म का प्रयास, दो स्कूल के मैनेजरों पर केस दर्ज

दरअसल, घटना सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा में बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सरसों के तेल की फैक्ट्री की है। जहां फैक्ट्री के टैंक की सफाई करते समय मंगलवार को एक मजदूर टैंक के अंदर बेहोश हो गया। टैंक में बेहोश मजदूर को निकालने के लिए एक-एक करके 6 मजदूर और टैंक में उतर गए। इसके बाद सभी मजदूर टैंक में ही बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही फैक्ट्री प्रबंधन ने आन-फानन में 7 मजदूरों को सीढ़ी के सहारे टैंक से बाहर निकालकर निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान विजय, नीरज और यासीन की मौत हो गई। जबकि 4 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। बीएल एग्रो इंडस्ट्रियल लिमिटेड तीन मजदूरों की के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन की के आला अधिकारी पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में लापरवाही सामने आने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *