लखनऊ। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने मंगलवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। प्रमोद तिवारी ने दौरे के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्याें को जनता तक पहुंचाए जाने की भी बात कही। लालगंज चैक पर नगर के व्यापारियों तथा कार्यकर्ताओं ने सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी का माल्र्यापण कर स्वागत भी किया। श्री तिवारी ने अठेहा के उचवा में विधायक मोना द्वारा स्वीकृत करायी गयी चैदह लाख की लागत से नवनिर्मित पिचरोड भी ग्रामीणों को विधायक की ओर से सौगात के रूप में सौंपी। घुइसरनाथ व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता अखिलेश मिश्र के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी के निधन पर परिजनों को ढाढस बंधाया। बाबा घुइसरनाथ धाम में दर्शन पूजन कर यहां भी प्रमोद तिवारी लोगों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समाधान का भरोसा दिलाया। देवरी गांव में पूर्व बीडीसी रमाशंकर के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं राहाटीकर में हाल ही में शेर बहादुर सिंह के घर पहुंचकर उनके भाई अजय सिंह की हत्या पर परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की।

श्री तिवारी ने अगई सीमा पर भी कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में कहा कि रामपुर खास का विकास मजबूत बनाए रखने के लिए यहां की जनता का सहयोग सदैव उनके तथा विधायक मोना के साथ प्रदेश भर में बेमिशाल माना जाता है। नागालैंड में सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए निर्दाेष नागरिकों का जिक्र करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने बिना स्थिति का आकलन किए अफ्स्पा कानून को लागू कर पूर्वोत्तर राज्यों की आंतरिक सुरक्षा के प्रबंधों को कमजोर करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मेघालय तथा नागालैंड के मुख्यमंत्री भी आम्र्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट को हटाने के लिए केन्द्र सरकार से मांग रखी है, जिससे यह साबित हो गया है कि संघीय ढंाचे में केन्द्र द्वारा इस कानून से देश की छवि खराब हुई है।

वहीं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने लगातार चीन के द्वारा देश के उत्तरी सीमा पर सैन्य जमावड़े को भी केन्द्र की मोदी सरकार की कमजोर राजनैतिक इच्छा शक्ति को ही पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया है। श्री तिवारी ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांगे्रस प्रदेश की प्रगति के लिए जिस तरह से अपने मिशन में युवाओं, किसानों, महिलाओं तथा व्यापारियों व वंचित वर्ग के साथ सभी वर्गों के अधिकार व विकास की सुरक्षा के लिए मजबूत संघर्ष कर रही है उससे इस बार यूपी में जनता का विश्वास दिनोंदिन कांग्रेस के प्रति बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, मुन्ना सिंह परिहार, अशोकधर द्विवेदी, रामबोध शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय, दृगपाल यादव, पवन शुक्ल, ददन सिंह, छोटेलाल सरोज, पप्पू तिवारी, मुरलीधर तिवारी, धीरेन्द्रमणि शुक्ल, शत्रुध्न शुक्ल, शेरू खान, ज्ञानू तिवारी, विनय जायसवाल, राजकुमार मिश्र, विद्याधर मिश्र, रमाशंकर पाण्डेय, सोनू मिश्र, मुन्ना शुक्ल आदि रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *