लखनऊ। परिवार न्यायालय, गोमती, त्रिपुरा ने नाइट गार्ड सहित विभन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है और आवेदन की लास्ट डेट में सिर्फ 2 दिन का समय और बचा है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वह रजिस्टर्ड डाक के जरिए 10 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 13 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगो गए हैं।
अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक
https://districts.ecourts.gov.in/sites/default/files/Group-Drecruitment कर इस भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उनका आवेदन पत्र 10 दिसंबर 2021 तक कोर्ट में पहुंच जाना चाहिए।
इन पदों पर होगी भर्तियां
चपरासी और अर्दली, नाइट गार्ड और स्वीपिंग एंड क्लीनिंग असिस्टेंट- 13 पद
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और वायवा टेस्ट के जरिए किया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/india/tripura/gomati/recruit पर नोटिफिकेशन के साथ जारी आवेदन पत्र को डाउनलोड करें।आवेदन पत्र को पूरा भरकर दिए गए पते पर निर्धारित अंतिम तिथि से पहले स्पीड पोस्ट कर दें।
इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि– 1 दिसंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि– 10 दिसंबर 2021 https://gknewslive.com