लखनऊ। सर्दी में गले की परेशानी एक आम बात है। अधिकांश लोगों को गले में किसी न किसी की परेशानी होती ही है। आमतौर पर सर्दी में लोगों को गले में खराश की शिकायत होती है। छाती में बलगम हो जाने की वजह से खराश बढ़ता जाता है। इसके अलावा कुछ लोगों को गला सूखने लगता है। इसमें मुंह के नीचे जो फाइरिग्स होता है वह पूरी तरह से ड्राई हो जाता है। पानी पीने के बावजूद गला सूखा-सूखा महसूस होता है। हालांकि सर्दी में श्वसन संबंधी इस तरह की समस्या ज्यादा जोखिमपूर्ण नहीं है लेकिन अगर इसका इलाज न किया जाए तो मन चिड़चिड़ा होने लगता है और भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, तो आइए जानते हैं सर्दी में गला क्यों सूख जाता है और इसका इलाज क्या है।
इलाज क्या है
-गला सूखने का इलाज बहुत साधारण है। अगर डिहाइड्रेशन की वजह से गला सूख रहा है तो ज्यादा पानी पीएं। इसके अलावा गर्म पानी का सेवन सबसे ज्यादा राहत पहुंचाएगा।
-रात में सोते समय मुंह से ठंड न जाए इसलिए कुछ दिन मुंह ढककर सोएं। अगर एलर्जी है तो रात में सोते समय घर को चारों से क्लोज कर दें।
-सर को ढककर कहीं बाहर जाएं। गर्म कपड़े पहनें।
-कुछ एंटीबायोटिक दवाइयों की मदद ले सकते हैं। https://gknewslive.com