लखनऊ। मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्म आरती के दौरान एक मुस्लिम युवक के प्रवेश से हड़कंप मच गया। युवक ने फर्जी आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश किया। युवक को मंदिर में प्रवेश कराने वाली उसकी हिंदू दोस्त है। मंदिर समिति को शंका हुई, तो उन्होंने युवक और युवती को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक और उसके साथ आई युवती से पूछताछ कर रही है। महाकाल पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के मोहम्मद युनुस मुल्ला ने अभिषेक दुबे के नाम से भस्म आरती में बुकिंग कराई थी। वह अपनी दोस्त के साथ भस्म आरती में शामिल होने के लिए मंदिर पहुंचा। मंदिर में वीआईपी गेट नंबर-6 से दोनों मंदिर के अंदर गए। फिर वहां बैठे, जहां वीआईपी के बैठने की व्यवस्था होती है। इस दौरान मंदिर के कर्मचारियों को दोनों पर शक हुआ। लोगों ने इसकी इसकी सुचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही महाकाल थाना पुलिस मंदिर में पहुंची और मुस्लिम युवक और उसकी दोस्त को थाने ले गई। दोनों से पूछताछ में सामने आया कि युवक कर्नाटक का रहने वाला है। उसका नाम युनुस मुल्ला है। उसने अपनी दोस्त के भाई अभिषेक दुबे के आधार कार्ड का इस्तेमाल कर महाकाल मंदिर में भस्म आरती की बुकिंग कराई थी। युवती ने भाई बताकर एंट्री दिलवाई थी। https://gknewslive.com