लखनऊ। शिवपुरी जिले के ठकुरपुरा में एक मां ने अपने पांच साल के बच्चे को खूंखार सियार से बचाने का साहस दिखाया है। यह मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। बहरहाल, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जानकारी के मुताबिक, एक पांच साल का बच्चा सियार का निवाला बनता, उससे पहले ही मां की नजर अपने कलेजे के टुकड़े पर पड़ गई। फिर क्या था, मां अपने बच्चे को बचाने के लिए सियार से भिड़ गई और मौत के मुंह से अपने लाल को सुरक्षित खींच लाई। सियार ने बच्चे पर जैसे ही हमला किया, मां की नजर उस पर पड़ गई और सियार पर पत्थर फेंकने लगी। जिसके बाद बच्चे को छोड़कर सियार वापस जंगल की ओर भाग गया।
दरअसल, घटना ठकुरपुरा क्षेत्र माधव नेशनल पार्क से सटा की है। जहाँ बुधवार को दोपहर के वक्त जब पांच साल का बच्चा आदित्य घर के बाहर खेल रहा था, तभी एक सियार ने बच्चे पर हमला कर दिया। उतने में ही जब मां की नजर पड़ी, तो वो अपनी जान पर खेल गई। यह देख घर के अन्य लोग भी वहां आ पहुंचे और तुरंत मां और बच्चे को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल ले गए, जहां बच्चे का इलाज हुआ। फिलहाल दोनों सुरक्षित और स्वस्थ है। https://gknewslive.com