लखनऊ: कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस बढ़ने के साथ-साथ ही कोरोनावायरस के पुराने वैरिएंट से भी काफी लोग संक्रमित हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में नए मिलने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कल देश में 7,974 नए मरीज मिले। इसके अलवा 24 घंटे में 7,948 रिकवरी हुईं, वहीं 343 मौतें दर्ज हुईं।
देशभर में अब कोरोना के 87,245 सक्रिय मरीज हैं। यह संख्या जरूर घट रही है। वहीं, वैक्सीनेशन का लाभ लेने वालों की तादाद बढ़ रही है। अब तक सरकारी रिकॉर्ड में 1,35,25,36,986 वैक्सीन के डोज लोगों को दिए जा चुके हैं। रोज लाखों लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। हालांकि, भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है। अब तक मौत का आंकड़ा 4,76,478 पहुंच गया है। इसके अलावा रिकवरी 3,41,54,879 हुई हैं।