लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच समाजवादी पार्टी के नेताओं पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले कुछ नेताओं के घर शनिवार सुबह छापेमारी की कार्रवाई की गई. समाजवादी पार्टी इसे बीजेपी की हार का डर बता रही है जबकि बीजेपी के नेताओं का कहना है कि इस मुद्दे का चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो यहां तक कह दिया है कि समय आने पर उनके साथ भी वैसा ही होगा.
आईटी रेड के बाद तेज हुई सियासी हलचल
यूपी में शनिवार को 4 अलग-अलग शहरों में हुई आईटी रेड के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है क्योंकि ये सभी रेड समाजवादी पार्टी के नेताओं और अखिलेश यादव के करीबियों के ठिकानों पर हुई हैं. उत्तर प्रदेश के 4 शहरों लखनऊ, मैनपुरी आगरा और मऊ में अखिलेश के तीन करीबियों राजीव राय , जैनेंद्र यादव ,मनोज यादव पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे पड़े.