लखनऊ: अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि 5 जनवरी के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। आज 19 दिसंबर से बीजेपी की यूपी में 6 जन विश्वास यात्रा शुरू हो रही हैं। इन यात्राओं के जरिये बीजेपी यूपी सरकार की पिछले 5 सालों की उपलब्धियों को प्रदेश की जनता के सामने लेकर जाएगी। ये यात्रा प्रदेश के सभी 403 विधान सभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा का अंत जनवरी के दूसरे हफ्ते में सम्भवतः 10 जनवरी को होगा. यात्राओं के समापन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी रैली का आयोजन लखनऊ में होगा. इस रैली में 10 लाख की भीड़ इक्कठा करने का लक्ष्य बीजेपी ने रखा है।
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले हमने यात्राएं निकालीं और नारा दिया ‘ न गुंडाराज, न भ्रष्टाचार-अबकी बार BJP सरकार’ और जनता का आशीर्वाद मिला तो सरकार बनी. सपा के गुंडाराज और भ्रष्टाचार को जनता ने नकार दिया.उन्होंने दावा किया कि आज न गुंडाराज है और न कहीं भ्रष्टाचार है, आज सभी गुंडे डरे हुए हैं और अब संगठन व सरकार अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. सिंह ने कहा कि पार्टी को इस बार भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा और 2022 में फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.