लखनऊ। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी के सारिसताल गांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नवजात बच्ची कुत्तों के झुंड के बीच लावारिस हालत में पड़ी मिली। बच्ची को इस स्थिति में देखकर ग्रामीण भी हैरान रह गए। हालांकि, जानवरों के बीच रहने के बावजूद भी मासूम नवजात पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित है। मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना गांव के सरपंच को दी। सरपंच बिना देरी किए बच्ची को लेकर अस्पताल रवाना हुए। मामले की जानकारी के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची। प्रारंभिक उपचार के बाद बच्ची को जिला अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने 1000 करोड़ की धनराशि स्वयं सहायता समूहों के खातों में की हस्तांतरित
वहीं मामले के जांच में जुटी लोरमी पुलिस के जांच अधिकारी चिंताराम बिझवार ने बताया कि लावारिस मासूम बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि नवजात को जन्म लिए 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए है। बच्ची को इलाज के लिए ये जिला अस्पताल में रखा गया है। डाक्टरों के अनुसार, बच्ची की हालत सामान्य है और वह पूरी तरह स्वस्थ है। इसके साथ ही लोरमी पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर किसने किस परिस्थिति में मासूम को इस कदर जानवरों के हवाले कर दिया। इस भयानक कदम के पीछे लोक लाज कारण है या फिर लड़की होने की वजह से किसी ने ऐसा कदम उठाया है। इन सब चीजों की जांच की जा रही है। https://gknewslive.com