छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : 20 दिन बाद छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के चंदखुरी के खेत में एक नरकंकाल मिला जिसे देख आशंका जताई जा रही थी की यह नरकंकाल शिवांग का है लेकिन इसकी पुष्टि डीएनए टेस्ट से ही पाई जिसके बाद पुलिस ने डीएनए टेस्ट के लिए नरकंकाल लैब भेज दिया। रिपोर्टआने के बाद सामने आया कि यह नरकंकाल शिवांग का ही है। पुलिस अब हत्या की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अपनी जांच कर रही है। शिवांग से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है।

मानवता शर्मसार: कलयुगी मां ने नवजात को जानवरों के बीच दिया फेंक, पढ़ें पूरी

बता दें पुलिस को हाथ घडी, एक टी शर्ट और चप्पल भी बरामद हुई थी। पुलिस ने शिवांग का पता बताने वाले के लिए 10 हजार तो वही परिवार वालों ने 1 लाख का रुपये का इनाम रखा था। बताया जाता है कि मृतक शिवांग का एक युवती से चार साल से प्रेम प्रसंग था और युवती शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन शिवांग ने मना कर दिया था। यह भी शक के दायरे में है।इसके अलावा पुलिस मृतक शिवांग उसके दोस्त परिचित और ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *