लखनऊ। आज के दौर की लाइफ स्टाइल में सिर दर्द होना आम बात हो गयी हैं। बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनको अक्सर ही सिरदर्द की शिकायत रहती है, लेकिन सिर दर्द को लोग बहुत ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि ज्यादा काम करने की वजह से, मेन्टल स्ट्रेस की वजह से या शोरगुल की वजह से उनको सिर में दर्द रहता है,लेकिन आपको बता दें कि सिर दर्द को नजरअंदाज करना आपके लिए भारी पड़ सकता है। क्योंकि ये किसी तरह के इंफेक्शन, क्लॉटिंग, ट्यूमर और ब्लीडिंग जैसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। इसलिए अगर आपको अक्सर ही सिर दर्द होता है, तो आपको इसे मामूली न समझकर हॉस्पिटल जरूर जाना चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कि सिर दर्द होने पर कब हॉस्पिटल जाना चाहिए तो आइये बताते हैं।

जब भी आपके सिर में अचानक से ऐसा दर्द हो जिसको सहन करना मुश्किल हो तो हॉस्पिटल जरूर जायें।
अगर आपके सिर में किसी वजह से कभी चोट लगी हो और इसके बाद आपके सिर में अक्सर दर्द बना रहता हो।
एक्सरसाइज करने या फिजिकल रिलेशन के बाद अगर आपका सिर दर्द बढ़ जाता हो।
सिर दर्द होने के साथ ही आपकी गर्दन में भी अकड़न का अहसास हो, जो पहले न होता हो।
अगर आपका सिर दर्द उस पेन किलर को खाने के बाद भी न बंद होता हो जो आपको बिना डॉक्टर के पर्चे के मिल जाती है।
आपके सिर या गर्दन पर झटका लगने के बाद अगर सिर दर्द शुरू हो जाता हो।
अगर सिर दर्द के बाद आपके व्यवहार और व्यक्तित्व में फर्क महसूस होने लगता हो।
आपके शरीर के एक तरफ कमजोरी या सुन्नपन महसूस होता हो।

इन तीन विशेष परिस्थितियों को भी न करें नजरअंदाज
जो महिला गर्भवती हो या जिसने जल्द ही गर्भधारण किया हो अगर उनके सिर में अचानक गंभीर सिरदर्द होता है तो उनको हॉस्पिटल जरूर जाना चाहिए।
ऐसा व्यक्ति जिनकी इम्यूनिटी कमजोर हो और वो एचआईवी या ऐसी किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति के साथ रहता हो।
जिन लोगों ने पिछले चार से 42 दिनों में कोई COVID-19 वैक्सीन ली हो और साधारण दर्द निवारक दवा लेने के बावजूद लगातार सिरदर्द हो रहा हो। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *