Lucknow Desk । शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कोलकाता स्थित चितरंजन कैंसर अस्पताल के कैंपस का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी (Mamta) ने पहले तो अपनी टिप्पणी से प्रधानमंत्री पर तंजभरा वार किया साथ ही राज्यपाल की शिकायत भी की।

जाने ममता ने ऐसा क्या कह दिया

पीएम मोदी ने जब चितरंजन कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया तो तंज करते हुए कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोली कि हम इसका पहले ही उद्घाटन कर चुके हैं। आगे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने दो बार फोन किया था। इसलिए मैंने सोचा की कोलकाता का यह कार्यक्रम है और देश के प्रधानमंत्री मोदी इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसलिए पीएम मोदी की जानकारी के लिए बताना चाहती हूं कि इसका उद्घाटन हमने पहले ही कर दिया था। ममता ने व्यंग करते हुए यह बात कही कि जब कोविड आया था तो हमें सेंटर्स की जरूरत थी। इस दौरान हमने देखा कि चित्तरंजन हॉस्पिटल राज्य सरकार से जुड़ा है। ऐसे में हमने इसका उद्घाटन कर दिया। 

ममता के तंज पर पीएम ने क्या प्रतिक्रिया दी

ममता बनर्जी ने जब भारी वर्चुअल सभा ने पीएम पर तंज कसे तो प्रधानमंत्री चुपचाप खड़े होकर सुनते रहे, प्रधानमंत्री ममता के संबोधन पर बस सर हिलाते रहे। उन्होंने ममता के संबोधन को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नही दी। 

इसके बाद ममता ने की राज्यपाल की शिकायत

सीएम ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच सियासी उठापटक चला ही करती है इसी कड़ी में कार्यक्रम का फायदा उठाकर ममता ने राज्यपाल की शिकायत प्रधानमंत्री से कर दी। ममता बनर्जी ने कहा कि आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) की कमी के कारण आपने जो सुझाव दिया है कि बाहर से लोगों को भर्ती किया जाए, हम इस सुझाव का पालन करना चाहते हैं लेकिन राज्यपाल ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। वह यह जानते ही नहीं हैं कि हम प्रधानमंत्री की सलाह पर यह कदम उठा रहें हैं।

-प्रियांशी सिंह

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *