डेस्क । विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारो के लिए चुनावी खर्च की सीमा को राष्ट्रीय चुनाव आयोग के द्वारा बढ़ा दिया गया है। यानी सब सभी उम्मीदवार बढ़चढ़ कर खर्च कर सकेंगे और चुनावी प्रचार-प्रसार में भरपूर पैसा लगा सकेंगे।
जाने अब क्या होगी चुनावी खर्च की सीमा
लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए चुनावी खर्च की सीमा 70 लाख रुपये से बढ़ाकर अब 95 लाख कर दी गई है। वहीं पाँच राज्यों में आगमी विधानसभा चुनाव के लिए यह सीमा 28 लाख रुपये के बढ़ाकर अब 40 लाख रुपये कर दी गई है।
निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कानून मंत्रालय की अधिसूचना का हवाला देते हुए यह जानकारी साझा की है। यह निर्णय चुनाव निकाय द्वारा की गई सिफारिश पर आधारित है।
भौगोलिक क्षेत्र पर निर्भर करेगी खर्च की सीमा
लोकसभा चुनावों के लिए खर्च सीमा अब भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर निर्भर करेगी। चुनावी खर्च के लिए बड़े राज्यों के लिए 95 लाख रुपये और छोटे राज्यों के लिए 75 लाख रुपये होगी। पहले यह सीमा बड़े राज्यों के लिए 70 लाख और छोटे राज्यों के लिए 54 लाख की थी। वहीं इस संशोधन के बाद अब विधानसभा चुनावों के लिए खर्च, बड़े राज्यों के लिए 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दिया गया है साथ ही छोटे राज्यों में उम्मीदवार अब 20 लाख रुपये के स्थान पर 28 लाख तक खर्च कर सकेंगे।
प्रियांशी सिंह