देश : कोरोना के मामलों में देखी गई गिरावट पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,38,018 नए मामले सामने आए सामने। इससे पहले रविवार को 2.58 लाख केस, जबकि शनिवार को 2.71 लाख केस मिले थे.
साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में 1,57,421 लोग ठीक हुए हैं. तो वहीं कोरोना से पिछले 24 घंंटे में 310 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. देश में एक्टिव केस बढ़कर 17,36,628 लाख हो गए हैं. जबकि देश में ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 8,891 हो गए हैं.
दिल्ली में भी कोरोना के मामले में कमी देखी गई है . पिछले 24 घंटे मे राष्ट्रीय राजधानी में 12,527 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. जोकि 16 जनवरी यानी रविवार को आए कोरोना के 18,286 मामले से कम हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कहा है कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं और इसकी वजह है, नाइट और वीकेंड कर्फ्यू.
देश में आज कल से 20,071 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,58,089 मामले आए थे। #COVID19 https://t.co/7Eg7OW8YPn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता