लखनऊ। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने के लिए विभूतियों को सम्मानित किया गया। सोमवार को अर्जुन गंज स्थित ओमेक्स आर-2, रेजीडेंसी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सांवरी संस्था और एक्मे इंटरटेनमेंट की ओर से लेखक, फ़िल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के संयोजन में हुआ। इस अवसर पर सम्मानित हुए युवा उद्यमी राज मेहता ने कहा कि कोरोना काल के बाद विभिन्न क्षेत्रों में हुए बदलाव के बाद तालमेल बैठाते हुए एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। तान्या भटनागर ने कहा कि मौजूदा समय मै महिलाओं के सफलता के रास्ते आसान हुए हैं। जब देशभर में खुद के दम पर वह अपने क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता की ओर मजबूती से आगे बढ़ रहीं हैं। समारोह में फैशन के क्षेत्र से तान्या भटनागर, इंटरप्रयोनोर राज मेहता, सोशल मीडिया प्रमोटर स्वाती चंद्रा, मेकअप आर्टिस्ट वालिया सिद्दीकी, फैशन डिजाइनर रोहित श्रीवास्तव, फ़िल्म प्रोड्यूसर अमित दीप जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता गुंजन वर्मा, प्रमोद शंकर तिवारी, दिनेश सिंह चौहान, इवेंट मैनेजर निहिल श्रीवास्तव, फिटनेस सेक्टर से कैफ़ी अली को सम्मानित किया गया। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *