बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के कांग्रेस नेता राहुल गांधी को स्‍पीकर ओम बिड़ला कार्यवाही के तय नियमों का पालन करने के लिए नसीहत दी और नाराज़गी भी दिखाई। वहीँ राहुल गांधी ने बेरोजगारी, चीन और पेगासस जैसे कई मुद्दों में मोदी सरकार को घेरा। राहुल गाँधी के इस भाषण से नाराज़ लोग सोशल मिडिया पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। इतना ही नहीं बॉलीवुड सितारे भी राहुल गांधी इस भाषण को लेकर अपनी राय रख रहे हैं।

राहुल के इस भाषण सुनने के बाद पूजा भट्ट, सिमी गरेवाल और स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है। स्वरा भास्कर ने इसे ‘सॉलिड स्पीच’ बताया है। स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए भाषण को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है, ‘राहुल गांधी की कल लोकसभा में सॉलिड स्पीच। असंगठित क्षेत्र की दुर्दशा, बेरोजगारी, छात्र आंदोलन, भारत की विविधता का सम्मान करने की जरूरत, किसान आंदोलन, सरकार का अधिनायकवादी रवैया, राज्य के संस्थानों का क्षरण, पेगासस और राष्ट्रीय सुरक्षा जैस मुद्दों को उठाया।’ इस तरह उन्होंने इसे लेकर अपना रिएक्शन दिया है।

योगी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ पर हमले की कोशिश, आरोपी के पास से बरामद हुआ

इस भाषण में राहुल गांधी ने कहा कि भारत का रणनीतिक लक्ष्य चीन और पाकिस्तान को अलग रखना होना चाहिए था, लेकिन आपने जो किया है वो उन्हें एक साथ ले आया। हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं उसे कम मत समझिए। यह भारत के लिए एक गंभीर खतरा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *