नई दिल्ली: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड में ठेके पर काम करने वाले कच्चे कर्मचारियों को आज से पक्का कर दिया है। अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के 700 संविदाकर्मियों को स्थायी सेवाओं का प्रमाण पत्र सौंपते हुए कहा अब ये दिल से काम करेंगे । उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि आप सभी पक्के हो रहे हैं। मेरी मंशा है कि दिल्ली सरकार के सभी विभागों में सभी कच्चे कर्मचारी पक्के हों।
दिल्ली जल बोर्ड में ठेके पर काम करने वाले कच्चे कर्मचारियों को आज से पक्का किया गया। LIVE https://t.co/sOaHgT2agG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 9, 2022
वहीं अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को घेरते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज के समय मे सब कुछ उल्टा हो रहा है आज सभी पक्के कर्मचारियों को कम करने और कच्चे कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाने मे लगे हैं । आगे उन्होंने कहा की सब कुछ प्राइवेट करने को कहा जा रहा है लेकिन हमारी सरकार ने साबित कर दिया है कि अगर सरकार इमानदार हो तो वो सब कुछ कर सकती है ।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता