Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बम धमाके की धमकी दी गयी है. द्वारका और नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, मदर मैरी और संस्कृति स्कूल को बम धमाके की धमकी मिली है. इसके अलावा वसंत कुंज स्थित डीपीएस और साकेत के एमिटी के साथ साथ द्वारका और अशोक विहार स्थित प्रूडेंस स्कूल में भी बम की धमकी देने की खबर सामने आयी है. यह धमकियां स्कूल को ईमेल के जरिये दी गयी है. जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस हरकत में आ गयी है और स्कूल की तलाशी की जा रही है लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध सामान हाथ नहीं लगा है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को फ़िलहाल बंद कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: राशिफल: मिथुन राशि वालों को मिलेगी सफलता, पढ़ें अपना राशिफल

आपको बताते चलें कि इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में भी बम की धमकी ईमेल के जरिए मिली थी जिसके बाद बम डिटेक्शन टीम, बम निरोधक दस्ता, दिल्ली दमकल सेवा का एक दल और स्थानीय पुलिस तुरंत इस अस्पताल में पहुंचे लेकिन वहाँ से कोई बम हाथ नहीं लगा और बाद में पुलिस ने इसे एक अफवाह करार दिया। पुलिस के अनुसार ईमेल भेजने वाले ने एक ही ईमेल को एक ही समय पर कई संस्थानों और सरकारी दफ्तरों को भेजा था. हांलांकि इनमे कुछ ईमेल आईडी गलत पायी गयी थीं. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने इसे अज्ञात आरोपी द्वारा शरारती कृत्य घोषित कर दिया।

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *