लखनऊ। रूस ने गुरुवार को मिसाइल से यूक्रेन पर हमला करना शुरू कर दिया है। जिसके बाद सबकी नजर दोनों देशों के बीच साइबर हमलों पर टिकी पड़ी है। सूत्रों के मुताबिक, रूस ने मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन की सरकारी वेबसाइटों को भी वाइपर मालवेयर के जरिये अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। यह साइबर अटैक बहुत ही चिंताजनक है। इस हमले में सिस्टम में मौजूद सभी डाटा को हमेशा के लिए खत्म कर सकता है। जिसे वापस रिकवर कर पाना नामुमकिन सा है।

क्या है वाइपर मालवेयर
वाइपर मालवेयर जिस किसी भी सिस्टम को संक्रमित करता है उसका सारा डाटा साफ कर देता है। सबसे बुरी चीज ये है कि इस डाटा को दोबारा रिकवर भी नहीं किया जा सकता है। एक बार कोई डाटा गायब हुआ होता है, तो उसे वापस पाना मुमकिन नहीं है। वाइपर अटैक का एकमात्र उद्देश्य पूरे सिस्टम को तबाह करना होता है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *