अपना शहर : लखनऊ तहज़ीब और अदब का शहर । जहां कि हवाओं में भी अपना पन है । लखनऊ देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी के साथ – साथ तहजीब और अदब का शहर भी है। लोगों का कहना है यदि यहां कि राजनीति में बदलाव आता है तो पूरे देश की राजनीति पलट जाति है इसलिए लखनऊ को राजनीति का प्रमुख केन्द्र भी कहते है। यहां की हवाओं में अपना पन और अपार स्नेह भरा है लोगों के लिए, जिस कारण कोई भी इसका आमंत्रण अस्वीकार नहीं कर पाता। यहां बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबड़ा,सतखंडा और भुलभुलैया जैसे अनेकों इमारतें नवाबी दौर की झलक लिए खड़ी है और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। लखनऊ की तो गलियां भी कमाल कि हैं, या फिर ये कहूं कि लखनऊ ने इन गलियों को आजाद कर रख्खा है और इन गलियों की भी अपनी एक अलग पहचान अपना एक अलग वजूद है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता