लखनऊ: मार्च की पहली तारीख को ही लोगो के घर का बजट प्रभावित हो गया है. सोमवार को दूध के दामों में वृद्धि के बाद अब एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. इंडियन आयल कार्पोरेशन के अनुसार, 19 किलोग्राम वाला व्यावसायिक गैस सिलेंडर को 105 रुपये से ज्यादा महंगा कर दिया है, जबकि 5 किलो वाले व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम में 27 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
सिलेंडर और दूध की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.आज से अमूल ने देशभर में दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. अमूल ब्रांड का संचालन करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ ने सोमवार को इसकी घोषणा की थी.