लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली में प्रेम का एक अतरंगी रूप देखने को मिला। बता दें प्रेमिका की कार में जीपीएस ट्रैकर लगाकर प्रेमी उसका पीछा करता था, इतना ही नहीं प्रेमी ने महिला के नाम से फेक अकाउंट भी बना रखा था। जिससे वह महिला के रिश्तेदारों और दोस्तों को आपत्तिजनक संदेश भेज भेजता था। महिला को इस बात की भनक लगते ही उसने थाने में जाकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जिसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि महिला रिलेशन में था और दोनों साथ में काम करते थे। जब महिला ने उसको नजरअंदाज़ करना शुरू कर दिया, तो महिला से बदला लेने के लिए ये तरीका अपनाया, फिलहाल पुलिस की मामले पर जांच-पड़ताल अभी भी जारी है।
बता दें 47 वर्षीय सौरव ठाकुर कथित तौर पर एक महिला के साथ रिलेशन में था। आरोपी ने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर उसे प्रताड़ित किया। इस मामले की शिकायत महिला ने पुलिस से की। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि कोई उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को फर्जी फेसबुक आईडी के जरिए अपमानजनक संदेश भेजकर परेशान कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने महिला की कार में GPS ट्रैकर लगाकर यह जानने के लिए उसका पीछा करना शुरू कर दिया कि वह किससे मिल रही है। यही नहीं उसने उसके नाम पर फर्जी फेसबुक और इंस्टग्राम प्रोफाइल बनाए और उसके रिश्तेदारों और दोस्तों को आपत्तिजनक मैसेज किए। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, एक एपल मैकबुक और एक वाई-फाई राउटर बरामद किया है। https://gknewslive.com