लखनऊ। गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में पति की बिमारी पूरे परिवार की मौत का कारण बन गई। बता दें पति की बीमारी से अवसाद होकर पत्नी ने अपने तीनों बच्चों को जहर देकर मौत की नींद सुला दिया। बाद में खुद भी जहर खा लिया। एक ही परिवार की चार सदस्यों की मौत से इलाके में मातम का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही प्रशासन ने परिवार के मुखिया को नकद सहायता राशि दी है, जबकि मुख्यमंत्री राहत कोष से भी मदद का आश्वासन दिया गया है।
दरअसल, घटना ट्रॉनिका सिटी थाने के ईलायचीपुर गांव के अमन गार्डन कॉलोनी की है। जहां मोनिका और मोनू का 2010 में प्रेम विवाह हुआ था। उनके तीन बच्चे थे, मोनिका के ससुर को टीबी की बीमारी थी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी। ससुर की मौत के कुछ महीनों बाद पति मोनू को भी टीबी की बीमारी हो गई, मोनू की मोबाइल रिपेरिंग की दुकान थी, मोनू के बीमार पड़ जाने के बाद घर में खाने के लाले पड़ गए और बीमारी का इलाज भी नहीं हो पा रहा था। इसी कारण मोनिका ने अपनी तीनों बच्चों को जहर देकर खुद भी आत्महत्या कर ली। पीड़ित मोनू को प्रशासन की तरफ से 10 हजार रुपये की नकद मदद दी गई है, जबकि डीएम साहब ने भी रेडक्रॉस की तरफ से 25 हजार रुपये का चेक भेजा है। शवों के अंतिम संस्कार के लिए ग्राम प्रधान की तरफ से पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दिलाई जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष आदि से भी पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मदद दिलाई जाएगी। https://gknewslive.com