लखनऊ। दिल्ली के बाहरी जिले के अंर्तगत सुल्तानपुरी में 9 दिन से लापता बुजुर्ग का नाले में शव शव उतराता मिला। शव की सूचना इलाके में फैलते ही हड़कंप मच गया और लोगों का जमावड़ा लग गया। बता दें सूक्तनपुरी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल गश्त के दौरान नाले में शव को देखा, जिसके बाद मौके पर पहुंची सुल्तानपुरी थाने की पुलिस ने काफी देर मशक्कत के बाद शव को नाले से बाहर निकाला गया। शव की हालत काफी बिगड़ चुकी है। पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान शव के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ है।
बता दें मृतक की पहचान 71 वर्षीय श्रवण कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक मंगोलपुरी का निवासी थी, 28 फरवरी को श्रवण कुमार लापता हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन 9 दिन बाद श्रवण कुमार का शव नाले में उतराता मिला। शव पर किसी तरह के चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं, लेकिन मृतक बुजुर्ग यहां कैसे आये ये अभी तक साफ नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस मामले को दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है। https://gknewslive.com