लखनऊ: आज पूरे देश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. आज का दिन महिलाओं के के सम्मान में समर्पित होता है. महिला दिवस के अवसर पर, 50 शैय्या आयुष चिकित्सालय, कल्ली पश्चिम लखनऊ में, अपर मुख्यसचिव आयुष प्रशान्त त्रिवेदी की प्रेरणा एवम क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ सुनीता सिंह के निर्देशन में,नोडल अधिकारी डॉ राकेश की उपस्थिति में एवं वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. चारू गाबा, डॉ. सुशील, डॉ. प्रज्ञा, डॉ. अफसाना, डॉ. आशुतोष, डॉ. मणि मैत्री एवम अन्य कार्मिकों, और मीडिया कर्मी के सहयोग से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ,300 महिला कांस्टेबल,ANM और आशा बहुओं को आयुरक्षा किट का वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें:9 दिन से लापता बुजुर्ग का नाले में मिला शव, हत्या व आत्महत्या में उलझी गुत्थी
इसके साथ सभी को आयुरक्षा किट में उपलब्ध च्यवनप्राश, आयुष क्वाथ, संशमनी वटी एवं अणु तेल की मात्रा एवं प्रयोग करने की विधि के साथ मास्क लगाने एवं कोरोना प्रोटोकॉल प्रयोग करने की सलाह दी। योग प्रशिक्षिका ज्योति के द्वारा सूक्ष्म योग अभ्यास भी करवाया गया।