लखनऊ। बिहार के सीवान जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोगों की मौत हो गई। मौत की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है। इलाके में सामूहिक मौत से कोहराम मचा हुआ है। मृतकों के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है, लेकिन इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाई करेगी।
दरअसल, घटना दरौंदा प्रखंड के ढेबर गांव की हैं। जहां एक ही गांव के तीन व्यक्ति मृतकों में स्व राम प्रसन्न मांझी का पुत्र अवध किशोर मांझी, लाल मोहम्मद मियां का पुत्र नूर मियां और लालधर मांझी का पुत्र कमलेश मांझी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मौत की इस घटना के बाद गांव के एक खेत से देशी शराब की एक थैली भी बरामद की गई है। आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने की वजह से ही तीनों की तबियत बिगड़ी और इलाज के दौरान उनकी मौत भी हो गई। हालांकि इस पूरे मामले में जिला प्रशासन फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहा है और मामले की जांच में जुटा है। https://gknewslive.com