लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान काफी चौंकाने वाले दिख रहे हैं. जिसमें साफ़ तौर पर दिख रहा है भाजपा उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. रायबरेली की सरेनी विधानसभा सीट यूपी की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। इस बार सरैनी विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है.
यह भी पढ़ें: यूपी के बाद उत्तराखंड में भी भाजपा ने पार किया बहुमत का आंकड़ा
आपको बता दें, सरेनी विधानसभा सीट पर जबरदस्त मुकाबला है. यहां भाजपा के धीरेंद्र बहादुर सिंह और सपा के उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह के बीच आमने-सामने का मुकाबला है. कांग्रेस ने सुधा द्विवेदी तो बसपा ने ठाकुर प्रसाद यादव को मैदान में उतारा है. इस सीट के शुरुआती रुझान आने लगे हैं. सरेनी सीट के नतीजे जानने के लिए हमारे साथ लाइव बने रहें…