लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त जीत हासिल हुई है। बीजेपी बहुमत के साथ यूपी में दूसरी बार सरकार बनाने जा रही हैं। यूपी में जीत हासिल करने के बाद योगी आदित्यनाथ रविवार 13 मार्च को दिल्ली आएंगे। जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें: महंत योगी से सीएम योगी तक कैसा रहा उनका राजनीतिक सफर
एएनआई न्यूज़ एजेंसी की खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार होली के बाद शपथ ले सकती है। दिल्ली जाने से पहले कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी कैबिनेट मंत्रियों को अपने आवास पर बुलाया और बैठक की थी। 2022 विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यह पहली बैठक थी। इस बैठक में उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री लालजी टंडन और मंत्री अनिल राजभर पहुंचे थे।