लखनऊ: उत्तर प्रदेश की हॉट सीट करहल से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शानदार जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को 67504 वोटों से हराया. करहल से सपा प्रमुख को 148196 वोट मिले. वहीं, एसपी सिंह बघेल को 80692 वोटों से ही संतोष करना पड़ा.आपको बता दें, पहले मैनपुरी जिले की इस सीट से मुलायम सिंह यादव ने अपनी पार्टी की शुरुआत की थी. करहल विधानसभा क्षेत्र को यादव बाहुल्य सीट भी माना जाता था. अब तक यहां से सबसे ज्यादा यादव प्रत्याशी ही चुनाव में जीते हैं.
ये वजह आई सामने…
मिली जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादवलैंड में सपा को मजबूत करने के लिए ये कदम उठा रहे हैं. चुनाव में सपा को 111 सीटें मिली हैं जिसमें करहल भी शामिल है. सपा के सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव करहल से इस्तीफा दे सकते हैं क्योंकि अब उनकी निगाहें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर हैं और ऐसी स्थिति में वो आजमगढ़ से नाता नहीं तोड़ना चाहेंगे.