नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं। योगी आदित्यनाथ का आज दिल्ली में दूसरा दिन है। वह यहां रविवार को पहुंचे थे। रविवार को योगी ने उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री से मुलाकात की। आज दूसरे दिन वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की। राष्ट्रपति ने योगी आदित्यनाथ को जीत की बधाई दी।
विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, 'आत्मनिर्भर भारत' के शिल्पकार, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के स्वप्नदृष्टा आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आज नई दिल्ली में स्नेहिल भेंट हुई।
अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार! pic.twitter.com/aM7efYF25p
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 13, 2022
माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में होली के बाद बीजेपी सरकार का शपथग्रहण समारोह होने की संभावना है। इससे पहले दिन में योगी ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और बीजेपी महासचिव (संगठन) बी एल संतोष से भी मुलाकात की थी।