लखनऊ। फैशन डिजाइनर राहुल यादव पिछले कुछ सालों से फ़ैशन की दुनिया में प्रयागराज का नाम रौशन कर रहे हैं। राहुल की कामयाबी से उत्तर प्रदेश के युवाओं में एक अलग उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है और इनकी कामयाबी के किस्से फ़ैशन जगत में लागतार सुनने को मिल रहे हैं। राहुल यादव उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक शहर प्रयागराज (इलाहाबाद) के ग्राम जोरवट तहसील कोरांव के रहने वाले हैं। इनके पिता सुधाकर प्रसाद यादव पेशे से किसान हैं और माता रीता यादव हाउसवाइफ हैं। राहुल अपने माता पिता की तीसरी संतान हैं राहुल से बड़ी दो बहनें आरती और पूनम हैं और एक छोटा भाई है जो ग्यारहवीं क्लास का छात्र है।

बता दें राहुल ने अपने तालीमी सफ़र का आगाज़ अपने गांव से ही शुरु किया था। उसके बाद डीएसडीपी इंटर कॉलेज से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा पास की। उसके बाद प्रयागराज शहर में रह कर बीएससी पूरी की। राहुल ने बीएससी कंप्लीट करने के बाद फ़ैशन डिजाइनर का कोर्स किया, जो कि राहुल को बचपन से ही कुछ अलग करने का मन था। जो अब धीरे-धीरे सपना साकार होना शुरू हो गया था। फ़ैशन डिजाइनिंग के साथ साथ राहुल ने मॉडलिंग में भी क़िस्मत आजमाया और वर्ष 2020 में राहुल यादव को इण्डिया नेक्स्ट सुपर मॉडल अवॉर्ड से नवाजा गया। राहुल ने अब तक बतौर डिजाइनर लगभाग 20 शो में भाग ले चुके हैं। राहुल ने अपनी बातचीत में बताया, कि हम वैस्टर्न और इंडों वैस्टर्न परिधानों को ज़्यादा महत्व देते हैं और हम चाहते हैं कि प्रयागराज और उत्तर प्रदेश का नाम फ़ैशन जगत के लिए देश और दुनिया में जाना और पहचाना जाए। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *