लखनऊ। दिल्ली के शाहदरा जिला के गांधीनगर इलाके में दुकान के बेसमेंट में दम घुटने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बेसमेंट में सामान निकालने के लिए गए। बताया जा रहा है कि बेसमेंट में दम घुटने की वजह से युवकों की जान गई है। दोनों युवको की मृतक की पहचान वैभव कठोरीया और जाकिर के तौर पर हुई है।

जानकारी के मुताबिक मृतक वैभव के पिता की गांधीनगर इलाके के कैलाश नगर में रिक्शा और ठेली बनाने की दुकान है। वैभव पिता की दुकान में हाथ बटाता था। जाकिर वैभव की दुकान में काम किया करता था। रविवार दोपहर दुकान के बेसमेंट में बने लकड़ी गोदाम में वैभव और जाकिर सामान निकालने गया गये थे। जहां दोनों बेहोश हो गये. कुछ देर बाद जब दोनों नहीं लौटे तो दूसरे स्टाफ ने जाकर देखा तो बेसमेंट में तेज बदबू थी। वैभव और जाकिर बेहोश पड़े थे। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बेसमेंट में जहरीली गैस की वजह से दोनों की दम घुटने से मौत हुई है। बहरहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जाकिर मूल रूप से बिहार का रहने वाला था उत्तर पूर्वी दिल्ली में वह उस्मानपुर इलाके में परिवार के साथ रहता था। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *