Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच चल रही इस जंग को आज 30 दिन हो चुके हैं। लेकिन, अब तक दोनों ही देश जंग को रोकने के लिए किसी भी समझौते पर नहीं पहुंचे है। तो वहीं अब यूक्रेन की खुफिया एजेंसियों ने ये दावा किया है कि रूस 9 मई तक यह युद्ध खत्म कर सकता है। यूक्रेनी एजेंसियों की माने तो 9 मई को रूस द्वितीय विश्वयुद्ध में नाजियों पर जीत को लेकर अपना विजयी दिवस मनाता है। ये दिन रूस के लिए बेहद खास है , इसलिए ये कयास लगाए जा रहे हैं की शायद रूस 9 मई को रूस इस युद्ध पर पूर्ण विराम लगा दे । इसी बीच अमेरिका के एक अधिकारी ने ये दावा किया है की, रूस यूक्रेन पर हमले के लिए जिन मिसाइलों का प्रयोग कर रहा है वह 60 फीसदी असफल रही हैं । अमेरिकी अधिकारी का कहना है की, हमले के लिए इस्तेमाल की जा रही मिसाइलें अपने लक्ष्य को भेदने में नाकाम रही । यही कारण है की रूस अब तक यूक्रेन के कई शहरों में अपनी बढ़त नहीं बना पाया है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता