उत्तर प्रदेश : प्रदेश में सभी मदरसों के लिए नया नियम लागू होने जा रहा है । जानकारी के अनुसार ये निर्णय मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए। जिसमें प्रदेश के मान्यता प्राप्त, अनुदानित व गैर अनुदानित मदरसों में नियम के अनुसार कक्षाएं शुरू होने से पहले विद्यार्थियों को राष्ट्रगान गाना होगा। नए शिक्षण सत्र से इसे अन्य दुआओं के साथ अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही मदरसों की शैक्षिक गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बनाने के लिए टीईटी ( Teacher Eligibility Test ) की बेस पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी । इसमे मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमटीईटी) भी लिया जाएगा ताकी विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा दी जा सके।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता