लखनऊ। बिहार के सारण जिले में एक शादी की खुशियां पल भर में सड़क हादसे के कारण मातम में बदल गई। बता दें शादी की रस्म निभा रही महिलाओं को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। जिसके कारण तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच महिलाएं जिंदगी मौत की जंग लड़ रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिससे लोगों में कोहराम मच गया जिसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया, उसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है। फिलहाल पुलिस पर जांच-पड़ताल कर रही है।
मृतकों की पहचान दुमदुमा गांव निवासी रोजा दिन मियां की 50 वर्षीय पत्नी सैरूल बीबी, भोला मियां की 45 वर्षीय पत्नी नजमा बीबी, बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह गांव निवासी नाजिम मियां की 50 वर्षीय पत्नी सैशा बेगम के रूप में हुई है. घायलों की पहचान लुकमान मियां की 50 वर्षीय पत्नी खैरा बीबी, लियाकत हुसैन की 40 वर्षीय पत्नी नूरजहा खातुन, इस्लाम मियां की 35 वर्षीय पत्नी मनाजा खातुन, स्व. मुस्तफकार मियां का 50 वर्षीय पुत्र हसमुद्दीन उर्फ भोला मियां के रूप में हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम में भेज दिया है, वहीं मामले में जांच पड़ताल कर रही है। घटना से ग्रामीणों में मातम पसरा हुआ। https://gknewslive.com