लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव के बागी तेवरों से गठबंधन टूटना तय माना जा रहा है. यह भी चर्चा है कि शिवपाल सिंह यादव जल्द ही नई भूमिका मे दिखाई देंगे. मंगलवार शाम 5 बजे लखनऊ में समाजवादी पार्टी गठबंधन से जुड़े सभी दलों के विधायकों की एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें शिवपाल सिंह यादव को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन प्रसपा प्रमुख बैठक में शामिल होने की जगह इटावा के भर्थना स्थिति अपने एक समर्थक विपिन यादव के यहां आयोजित भागवत समारोह में भाग लेते हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं शिवपाल यादव ने अभी तक बिधानसभा की सदस्यता भी ग्रहण नहीं की है.
यह भी पढ़ें:विधायक अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर रोक, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
बैठक में नहीं हुए शामिल
आपको बता दें कि सहयोगी दल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव सपा मुखिया अखिलेश से बेहद नाराज है। शिवपाल के करीबियों ने को कहना है कि विधानसभा चुनाव में शिवपाल यादव ने अखिलेश और समाजवादी पार्टी के समर्थन में हर कदम उठाया। खुद की पार्टी पर न लड़कर बल्कि समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा ऐसे में उनको उम्मीद थी कि उनका भतीजे उनके मान और सम्मान का ध्यान रखेंगे।