लखनऊ। कल से शुरू हो रही नवरात्री पर महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने एक विशेष बैठक की है। जिसमें महिला सुरक्षा को लेकर अहम फैसले लिए गए है। बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को नवरात्री पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी स्कूल-कॉलेजों पर एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही 10 अप्रैल से प्रदेश भर में मिशन शक्ति के कार्यक्रमों की शुरुआत करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: CM योगी पर बरसी प्रियंका, बोलीं- दिखावटी कदमों के अलावा कुछ और नहीं कर रही है सरकार
उन्होंने कहा कि सभी विभागों के कर्मचारी समन्वय स्थापित कर महिला बीट अधिकारी और गांव की महिलाओं के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें प्रदेश सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराए। महिला कांस्टेबल को बीट स्तर पर तैनात किया जाय। इसके साथ ही सप्ताह के एक दिन नगरीय वार्ड और गांवों में एक वृहद अभियान शुरु कर ग्राम सचिवालय में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का अधिकारी समयबद्ध ढंग से निस्तारण करें। https://gknewslive.com