लखनऊ। कौशांबी जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों का एक कारनामा सामने आया। जहां एक महिला के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर उसके पेट में रुई भूल गए। जब महिला तबियत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर को ऑपरेशन के दौरान हुई लापरवाही ज्ञात हुई, तो महिला और परिजनों को अस्पताल में इलाज न होने का बहाना बता कर भगा दिया। मामले की जानकारी परिजनों को होते ही उन्होंने जमकर हंगामा काटा। मामला पुलिस की संज्ञान में आते ही कार्यवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: तैयारी शुरू करें अभ्यर्थी, UP Police में आने वाली हैं बम्पर भर्तियां

दरअसल, चित्रकूट जिला भानपुर गांव के रहने वाले राम नरेश ने अपनी पत्नी का इलाज जनपद मुख्यालय मंझनपुर के जीवन रक्षक अस्पताल में कराया था। आरोप है कि वहां बच्चेदानी का ऑपरेशन करने की बात कहकर हॉस्पिटल वालों ने बगल के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराकर वहां उसके बच्चेदानी का ऑपरेशन करवा दिया। बात इतने से खत्म नहीं हुई। अनट्रेंड चिकित्सकों ने बच्चेदानी का ऑपरेशन कर पेट में रुई छोड़ दी। पेशाब न होने पर पथरी बताकर उसका दोबारा ऑपरेशन किया। बावजूद इसके पेशाब के रास्ते में रुकावट बनी रही। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि तीसरी दफा पेशाब के रास्ते में कचड़ा बताकर ऑपरेशन किया लेकिन समस्या का निवारण नहीं हुआ। ऐसे में महिला के परिजन उसे अस्पताल लेकर गए तो लापरवाह चिकित्सकों ने उसे डपट कर भगा दिया। इतनी बड़ी लापरवाही उजागर होने के बाद हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले पर छानबीन करते हुए कार्यवाई शुरू कर दी है। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *