Ukraine Russia War : 24 फरवरी को शुरू हुई रूस- यूक्रेन जंग आज 39वें दिन भी जारी है। इस युद्ध से दोनो ही देशों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। इसके बावजूद भी कोई हार मानने के लिए तैयार नहीं है। इस बीच वार्ताकार डेविड अरखामिया ने यूक्रेनी टेलीविजन चैनलों को बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक तुर्की में उच्च संभावना के साथ होगी। इसी बीच खबर ये भी है की, ब्रिटेन यूक्रेन को जल्द से जल्द हथियार भेजने की तैयारियों में लगा हुआ है। दरसल, ओडेसा शहर को रूसी हमलों से बचाने के लिए ब्रिटेन यूक्रेन को हथियार देने की योजना बना रहा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रियों के साथ हुई बैठक में कहा कि, रूसी बमबारी को रोकने के वह यूक्रेन को जहाज रोधी मिसाइलों से लैस करना चाहते हैं।
यह भी पढ़े : राशिफल: नवरात्रि के ये पावन दिन इन राशियों के लिए है फलदाई, घर में होगी सुख समृद्धि
वहीं दूसरी ओर अमेरिका की खुफिया एजेंसी की ओर से ये दावा किया गया है कि, पुतिन नौ मई तक डोनाबास पर पूरी तरह से अपना कब्जा जमाना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सैनिक उन क्षेत्रों पर कब्जा नहीं कर सकते जहां पर इस समय वे जंग लड़ रहे हैं।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता