लखनऊ। वाराणसी में शनिवार को शातिर लुटेरों ने इस बार बुजुर्ग दंपति को अपना निशाना बनाया है। बता दें बुजुर्ग दंपति इलाके में स्थित महावीर मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे, तभी कुछ लुटेरे ने खुद को पुलिस वाला बता कर मंदिर में लूट होने की बात कह कर जेवर देने को बोला। जिसके बाद महिला ने उनकी बातों में आकर पहनी हुई सभी कीमती चीजे उनको दे दिए और मौका पाकर शातिर लुटेरे वहां से रफूचक्कर हो गए। जिसके बाद पीड़ित महिला ने थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल मामले पर छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें: क्या शिवपाल को राज्यसभा भेजने की बजाए लोकसभा लड़ाएगी BJP?
दरअसल, वृद्ध महिला गीता अपने पति के साथ शनिवार को महावीर मंदिर गई थी। इसके बाद वहां पास के दुर्गा मंदिर गई। दर्शन करके जब वो लौट रही थी, तो तीन लोगों ने पुलिस बताकर उसके पति को रोका और कहा कि मास्क नहीं लगाए हो। साथ ही महिला से कहा कि बाहर बहुत चोर हैं, अपने कंगन और अंगूठी उतार कर दे दो। महिला ने उनकी बातों में आकर गहने उतारकर उन्हें दे दिया। वापसी में कागज में लपेटे हुए गहने महिला ने वापस लिए और पहनने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि घर जाकर आराम से पहनना। घर जाकर महिला ने जब कागज खोला तो सोने-चांदी के गहनों की जगह उसमें कांच की चूड़ियां निकली। यह देखकर महिला के होश उड़ गए और इसकी शिकायत उसने पुलिस से की। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। http://GKNEWSLIVE.COM