लखनऊ। बदायूं जिले के समरेर ब्लॉक में राजकीय आश्रम पद्धति जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में विषाक्त खाना खाने से अचानक 28 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। खाना खाने से बीमार बच्चो को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमे से आठ बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। लेकिन बेहतर इलाज मिलने की वजह से सभी की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा है। बता दें प्रशासन की इतनी बड़ी लापरवाही पर लोग सवाल उठा रहे है।

यह भी पढ़ें: फर्जी पुलिस वाला बनकर मंदिर में गहने पहन कर जानें से किया मना, फिर जेवर लेकर हुआ रफूचक्कर

मौके सीओ व तहसीलदार के साथ ही एसडीएम राम शिरोमणि पहुंचे हैं। इनके अलावा अन्य अधिकारी भी पहुंच रहे हैं। मेस का खाना खाने से तबियत बिगड़ने की बात कही जा रही है,लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि किस कारण बच्चों की तबीयत खराब हुई है। फिलहाल अधिकारियों की तरफ से मामले की जांच की जा रही है। https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *