टेक्नोलॉजी : परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए मिलने वाली जानकारी के मुताबिक, Hero Electric जल्द ही एक नया स्कूटर पेश करने जा रहा है। कंपनी 2022 के लिए Optima CX (ऑप्टिमा सीएक्स) सीरीज को अपग्रेड करने की तैयारी में लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक Hero Optima HX को दो वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा – CX और CX ER । बात करें इनकी पावर और बैटरी की तो दोनों ट्रिम एक दूसरे से अलग हो सकते हैं।

यह भी पढ़े : लखनऊ विश्वविद्यालय शुरू करेगा एक वर्षीय पीजी प्रोग्राम, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू

CX में सिंगल बैटरी यूनिट होने की उम्मीद है, वहीं CX ER में डुअल बैटरी पैक मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही, कंपनी अपने इलेक्ट्रिक मोटर की ओवरऑल एफिशिएंसी को भी अपडेट कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं की, नए स्कूटर में वॉक असिस्ट, रिवर्स मोड, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलैंप और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे कई अहम फीचर्स भी मिल सकते हैं। बात करें इसकी कीमत की तो डुअल-बैटरी वेरिएंट के लिए 65,640 रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *