लखनऊ। राजधानी लखनऊ में स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन द्वारा डी.डी.एस लान हरदोई कानपुर बाईपास रोड पर आयोजित तहरी भोज में आमंत्रित मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी द्वारा विद्यालय प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहा, कि देश की 93 प्रतिशत शिक्षा निजी विद्यालय प्रबंधकों द्वारा दी जाती है यदि निजी विद्यालय बंद हो जाए तो देश एक बार पुनः 70 साल पीछे हो चला जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के अतिरिक्त स्नातक खंड के विधायक अवनीश कुमार सिंह भी शामिल रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम में 200 से अधिक विद्यालयों के प्रबंधक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण: निधि समर्पण अभियान के लिए कार्यालय का हुआ शुभारंभ

विधायक अवनीश कुमार सिंह ने हर प्रकार की समस्याओं में विद्यालय प्रबंधकों का साथ देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी द्वारा व मंच का संचालन मनोज त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को एसोसिएशन की संरक्षिका श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव एसोसिएशन के पदाधिकारी सुरेश कुमार शुक्ला, लालमणि यादव, लक्ष्मीकांत तिवारी, मिलन यादव, रितेश श्रीवास्तव, रामशंकर राजपूत, आमोद कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *