लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 12 से 14 के बच्चों के कोविड टीकाकरण की रफ्तार की गई हैं। राजधानी के 209 स्कूलों में इसका कैम्प लगाया जाएगा। बता दें 15 साल से कम उम्र के बच्चों टीकाकरण की सुस्त रफ्तार को देखते हुए धार तेज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसके चलते 40000 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: पुतिन का करीबी गिरफ्तार, जेलेंस्की ने मेदवेदचुक के बदले मांगे यूक्रेनी लोग
बता दें इस आयु वर्ग के 95 हजार बच्चो को कोविड टीका लगाया जाना था, लेकिन अब-तक विद्यालय बंद होने और उसके बाद परीक्षा शुरू होने के कारण टीकाकरण ग्राफ बेहद कम रहा। नतीजा इस वर्ग में टीकाकरण 18000 का भी आकड़ा नहीं पार हो सका है। https://gknewslive.com