लखनऊ। गर्मी के मौसम में हम स्किन को टैनिंग और धूप से बचाने के लिए हर मुमकिन तरीके अपनाते हैं, लेकिन पैरों की केयर को नजरअंदाज कर देते हैं। दरअसल गर्मी में शरीर के दूसरे हिस्सों की तरह पैरों में भी खूब पसीना होता है। जिसके चलते ज्यादातर लोग बाहर निकलते समय नॉर्मल चप्पल और सैंडल पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में धूप और धूल लगने के कारण पैरों में टैनिंग और ड्रायनेस होना काफी आम बात होती है। हालांकि गर्मियों में कुछ खास टिप्स फॉलो कर आप पैरों की टैनिंग दूर करके इन्हें खूबसूरत बना सकते हैं।
स्क्रबिंग और क्लीनिंग करें
सनस्क्रीन लगाना है जरूरी
सूती मोजे पहनें http://GKNEWSLIVE.COM