लखनऊ। नोएडा के गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गुरुवार को नोएडा के डीपीएस में बच्चों को वैक्सीनेशन कराने का काम शुरू किया। ताकि बच्चों में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को कंट्रोल किया जा सके। साथ ही स्कूल प्रशासन को कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरीके से पालन करने के दिशा-निर्देश दिए। इस मामले में डीएम गौतम बुद्ध नगर का कहना है कि शासन द्वारा NCR के जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, उन्होंने लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने की अपील भी की।
गुरुवार को नोएडा के डीपीएस स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया, जिसमें गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने कैंप का निरीक्षण किया। इस कैंप में 12 से 14 और 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई गई, ताकि जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को कंट्रोल किया जा सके। इसके साथ ही गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शासन ने पहले ही नोएडा में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करें ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सके। इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन का पालने करने के आदेश भी दिए। वहीं स्कूलों द्वारा बच्चों को लाने ले जाने के लिए जिन वाहनों का इस्तेमाल करती है उसे बी परिवहन अधिनियम के तहत चलाने के निर्देश दिए हैं।
डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि जिले में कुल 2000 प्राइवेट और सरकारी स्कूल हैं। सभी स्कूलों में सुरक्षा बरती जा रही है, इसके साथ ही जिन स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले निकल कर आ रहे हैं, उन स्कूलों पर विशेष सावधानियां बरती जा रही है ताकि कोरोना संक्रमण आगे न फैल सके। https://gknewslive.com